Home रेवाड़ी घर में लगी, परिवार ने छत से कूदकर बचाई जान

घर में लगी, परिवार ने छत से कूदकर बचाई जान

64
0

घर में लगी, परिवार ने छत से कूदकर बचाई जान

रेवाड़ी में गुरूवार देर रात दुर्गा कॉलोनी के एक घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि परिवार  आग की चपेट में आने से बच गया। आग की चपेट में आने से चार बाइक सहित घर का सामान जलकर राख हो गया। परिवार का कहना है कि करीब रात 11:30 बजे शार्ट सर्किट से घर में नीचे आग लग गई, परिवार ऊपर सो रहा था। जैसे ही धुआ के कारण परिवार के सदस्यों को सांस लेने में दिक्कत हुई तो परिवार के सदस्य हड़बड़ा कर उठे नीचे देखा तो पूरे घर में आग फैल चुकी थी। परिवार ने पीछे से कूदकर अपनी जान बचाई और तुरंत दमकल केंद्र को इसकी सूचना दी।

 

आरोप है कि सूचना देने के बावजूद दमकल केंद्र की गाड़ियां आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंची। परिवार ने पड़ोसियों के साथ मिलकर अपने प्रयास से ही आग पर काबू पाया | लेकिन तब तक चार बाइक सहित घर का सामान जलकर राख हो चुका था।

परिवार का कहना है कि उन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया, लेकिन उनकी गली संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाया। गौर करने वाली बात यह है कि दमकल विभाग के पास आग बुझाने के लिए 2 साल पहले ही दो बाइकें भी पहुंची थी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर ये बाइकें अभी तक इस्तेमाल क्यो नहीं हुई।