Home रेवाड़ी ब्राह्मण सभा रेवाड़ी के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक

ब्राह्मण सभा रेवाड़ी के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक

83
0

ब्राह्मण सभा रेवाड़ी के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक

ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक सभा के प्रधान चन्द्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में हुई।    बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधान चन्द्रशेखर गौतम ने बताया कि सभा की नई कार्यकारिणी आपसी सौहार्द के साथ समाज को जोड़ने के साथ साथ ब्रह्मगढ़ के विकास के लिए कार्य करेगी।सभी की सलाह से विकास कार्य करवाये जाएंगे।बैठक के शुभारंभ में उपस्थित सदस्यों के समक्ष महासचिव हेमंत भारद्वाज ने सभा प्रधान चन्द्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग में परचेज कमेटी,कानूनी सलाहकार,ब्रह्मगढ़ प्रबंधन कमेटी,शुभ सम्बन्ध कार्यक्रम  कमेटी व प्रेस सचिव बनाने के लिए गए निर्णय से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि बैठक में इसके अतिरिक्त ब्रह्मगढ़ में विकास कार्यो को कराने के लिए विस्तार से विचार विमर्श किया गया।सभा के सदस्यों को उनकी योग्यता व अनुभव के अनुसार विभिन्न कार्यों के लिए जिम्मेवारी देकर कमेटी मे शामिल किया गया:
1-परचेज कमेटी:
  खुशाल शर्मा, (संयोजक
जयकुमार कौशिक ( सदस्य)
भूपेंद्र भारद्वाज  (सदस्य)
जितेन्द्र तिवाड़ी  (सदस्य)
सुभाषचंद शर्मा सै.3(सदस्य)
2-कानूनी सलाहकार:
आर.पी.मुदगिल एडवोकेट
सुशील स्वामी एडवोकेट
यशपाल शर्मा एडवोकेट
3-ब्रह्मगढ़ प्रबंधन कमेटी
जयकुमार कौशिक(प्रबन्धक)
दीपक शर्मा संगवाड़ी व
सुरेश शर्मा
(सहायक प्रबन्धक)
4-शुभ सम्बंध कार्यक्रम कमेटी:
सुभाष चंद्र भारद्वाज भाड़ावास
भागमल शर्मा कुतुबपुर
दिनेश वशिष्ठ बाससीताबराय  व रमेश वशिष्ठ  को प्रेस सचिव नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि प्रेस सचिव  के रूप में रमेश वशिष्ठ की नियुक्ति लगातार चौथी बार की गई है।बैठक में समाज के  विजय भारद्वाज सीहा, कृष्णा देवी बल्लुवाड़ा व डॉ. देव मिश्रा मॉडल डाउन के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी।
बैठक में सभा प्रधान चन्द्रशेखर गौतम, उपप्रधान दीपक मुदगिल,महासचिव हेमन्त भारद्वाज, कोषाध्यक्ष खुशाल शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य मनीष जोशी, श्यामसुंदर शर्मा, नरोत्तम कुमार, दीपक शर्मा सँगवाड़ी,सुरेंद्र शर्मा,हिमांशु पालीवाल,महेंद्र कुमार शर्मा,महेश भारद्वाज,अनिल शर्मा, प्रदीप शर्मा व डीपी शर्मा,रविंद्र शर्मा,अनिल शर्मा उपस्थित रहे।