कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला रेवाड़ी के एसडीओ दीपक कुमार ने कहा कि रेवाड़ी जिला में डीएपी व एसएसपी की आपूॢत सुचारू रूप से जारी है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सभी सरकारी केंद्रों से सोमवार की सुबह से ही डीएपी का वितरण आरंभ हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि रविवार को अवकाश होने के कारण सरकारी केंद्र बंद रहें। किसानों को मांग के अनुसार डीएपी व एसएसपी उपलब्ध कराई जा रही है। रबी सीजन की बिजाई को लेकर हरियाणा सरकार किसानों की मांग के अनुसार डीएपी व एसएसपी की उपलब्धता कराने के लिए प्रतिबद्ध है।