प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जिन लाभार्थियों ने मकान नवनिर्माण के लिए आवेदन किया था लेकिन गलती से उनका नाम एएचपी में आ गया है। ऐसे आवेदकों को उनकी श्रेणी बीएलसी में परिवर्तित करने के लिए सरकार द्वारा 8 नवंबर तक मौका दिया जा रहा है।
कार्यकारी अधिकारी नप अभय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत जो भी आवेदक सरकार द्वारा जारी हिदायतानुसार नियम व शर्तें पूर्ण करता है वो बीएलसी श्रेणी में नाम बदलने के लिए कमरा नंबर 16, नगर परिषद रेवाड़ी में किसी भी कार्यदिवस में 28 अक्टूबर से 8 नवंबर तक संपर्क कर सकते हैं। यह अवसर केवल उनको दिया जा रहा है जिन्होंने पूर्व में उक्त योजना के तहत फॉर्म भरे हैं।