हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के दिशा-र्निदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी की सचिव वर्षा जैन की देखरेख में आज जिला जेल रेवाड़ी में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे योग शिक्षक कपिल कुमार द्वारा जिला जेल रेवाड़ी मे रह रहे हवालाती और कैदियो को स्वास्थ्य सबंधित योग करवाया गया। योग शिविर के साथ-साथ जिला जेल रेवाड़ी में एक कानूनी जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जीवन के लिए हमें निमयित योग करना चाहिए और सभी को अपने स्वास्थ्य के बारे मे जागरूक रहना चाहिए। जेल के हवालाती और कैदी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी से किसी भी समय मुुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते है।
इस मौके पर जेल अधीक्षक अनिल कुमार, मेडिकल ऑफिसर अनिल कुमार, फार्मेसी ऑफिसर महेन्द्र सिंह, उप सहायक अधीक्षक अजीत सिंह, भीम सिंह, नीतेश अग्रवाल अधिवक्ता, हरीश कुमार पैनल अधिवक्ता, हवलदार रमेश कुमार, मनोरमा, विनोद कुमार, सुनील भी मौजुद रहे।
आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा आस्था कुंज रेवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी के सहयोग से विशेष स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे आस्था कुंज मे रह रहे बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की गई।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन, ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा राजकीय सिनियर सेकेन्डरी स्कूल भाकली, गांव नांगल, बलवाड़ी, चीमनवास, गोरावास, धामलावास, मामडिय़ा अहीर, डवाना आदि गावों में भी विशेष कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाडी दवारा एक हेल्पलाइन न. 01274-220062 चलाया गया है जिस पर आमजन मुफ्त कानुनी सहायता प्राप्त कर सकते है।