हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत , उनकी पत्नी और सैन्य अधिकारियों के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा है। हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है। रेवाड़ी के गांव गंगायचा अहीर के युवाओं ने भी कैंडल मार्च निकालकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
गांव की गलियों व बीकानेर- गंगायचा अहीर के बाजार में युवाओं ने हाथों में CDS बिपिन रावत की फोटो लिऐ कैंडल मार्च निकाला और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए श्रद्धांजली अर्पित की । कैंडल मार्च में सोनू , दिनेश, राकेश , अमन, गौरव, मनजीत , बंटी , हरकेश , रवि , अजय और संदीप आदि लोग मौजूद रहें ।