आजादी अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना अनुरूप रेवाड़ी जिला के बावल शहरी क्षेत्र के लिए द्वितीय फेज में शुक्रवार, 24 दिसंबर को अंत्योदय मेले का आयोजन किया जाएगा। अंत्योदय मेले में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ दिया जाएगा।
एसडीएम बावल संजीव कुमार ने बताया कि डीसी यशेंद्र सिंह की देखरेख में आयोजित अंत्योदय मेले का दूसरा फेज शुक्रवार को बावल से शुरू किया गया है। द्वितीय फेज में आयोजित इस अंत्योदय मेले में जहां विभिन्न विभागों द्वारा परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिन्हित किए गए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकार द्वारा समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व आर्थिक उत्थान की दिशा में कदम बढ़ाते हुए लाभांवित किया जाएगा वहीं पहले फेज के लाभार्थियों को भी सरकार की योजनाओं से जुड़ने पर प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अंत्योदय मेले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अतिरिक्त निदेशक महावीर प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण जरूरतमंद लोगों को योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभार्थी बनने के लिए प्रेरित करेंगे।