Home रेवाड़ी हरियाणा में बनेंगे मॉडर्न बस स्टैंड जहां होंगे शापिंग मॉल, होटल, मल्टीप्लेक्स...

हरियाणा में बनेंगे मॉडर्न बस स्टैंड जहां होंगे शापिंग मॉल, होटल, मल्टीप्लेक्स और शानदार पार्किंग

70
0

हरियाणा में बनेंगे मॉडर्न बस स्टैंड जहां होंगे शापिंग मॉल, होटल, मल्टीप्लेक्स और शानदार पार्किंग

हरियाणा सरकार ने हरियाणा के विकास के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट तैयार किये गए है और कुछ पर काम चल भी रहा है। इन प्रोजेक्ट से हरियाणा के उद्योगपतियों और पंचायतों को भी लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं इन योजनाओं के तहत रोजगार भी बढ़ेगा। इसी धारणा पर चलते हुए सरकार द्वारा प्रदेश में कई नए हाईवे और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में परिवहन विभाग में नई क्रांति आ रही है। परिवहन विभाग का मानना है कि आने वाले कुछ सालों के भीतर हरियाणा रोडवेज का चेहरा पूरी तरह से बदल दिया जाएगा।809 नई इलेक्ट्रिक बस सड़क पर उतारने की तैयारी की जा रही है।

 

फरीदाबाद में बन रहा आधुनिक बस अड्डा

दिल्ली एनसीआर (NCR) का प्रमुख शहर और हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को हाईटेक बस अड्डे की सौगात दी गई है। जिसका निर्माण एनआईटी(NIT) शहर में तेज गति से चल रहा र्है। इस बस अड्डे में ना केवल बसों का आवागमन होगा, बल्कि वहां हाईटेक बाजार, मल्टीसिनेमा, होटल व रेस्टोरेंट भी बनाए जाएंगे। यह बस अड्डा पूरी तरह से पीपीपी (PPP) मोड पर बनाया जा रहा है।

हरियाणा में बनेंगे मॉडर्न बस स्टैंड जहां होंगे शापिंग मॉल, होटल, मल्टीप्लेक्स और शानदार पार्किंग

रेवाड़ी में 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

हरियाणा परिवहन मंत्रालय ने प्रदेश में कुछ और नए बस अड्डों का कायाकल्प करने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है। इसके तहत दक्षिण हरियाणा के ऐतिहासिक शहर रेवाड़ी एवं धारूहेड़ा में भी नए व आधुनिक बस अड्डों का निर्माण करने की योजना है। इसके लिए सरकार ने 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा ने कहा कि रेवाड़ी में नया बस स्टैंड बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जनता की सुविधा के मद्देनजर जल्द से जल्द रेवाड़ी के सेक्टर-12 में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा।

 

डीपीआर तैयार

परिवहन मंत्री ने बताया कि रेवाड़ी में नए बस स्टैंड के लिए करीब 20 एकड़ जमीन  अधिगृहित कर ली गई है तथा इस जमीन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की तार भी हटाई जा चुकी है। बस स्टैंड की डीपीआर (DPR) तैयार कर ली गई है। अब जल्द से जल्द टैंडर प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू कर बस अड्डे के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार उन्होंने धारूहेड़ा में बस स्टैंड के भवन की खराब स्थिति पर जानकारी दी कि धारूहेड़ा में भी जल्द से जल्द नया बस अड्डा बनाया जाएगा। दोनों बस अड्डों के निर्माण के लिए विभाग को जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।