रेवाड़ी शहर में चलने वाले ऑटो में आम यात्रियों के आलावा महिला चोर भी अपने शिकार की तलाश में घूमती रही है. अक्सर ये सामने आया है कि ऑटो सवार महिला यात्रियों का सामान या पर्स चोरी कर लिया गया और कई बार चोरी करने के आरोप में महिला चोर को मौके पर काबू भी कर लिया जाता है. गुरूवार दोपहर को भी एक महिला को चोरी के आरोप में काबू किया गया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
जानकारी के के मुताबिक राजकुमारी नाम की एक महिला रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर बस स्टैंड के लिए जा रही थी. जहाँ ऑटो में सवार दूसरी महिला ने उसके बैग से पैसे चोरी करने की कोशिश की. लेकिन रंगे हाथों पकड़ी गई. जिस महिला के बैग से चोरी करने की कोशिस की जा रही थी उस महिला ने महिला चोर को मौके पर ही काबू कर लिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना के बाद पुलिस के 112 नम्बर गाड़ी मौके पर पहुंची साथ ही शहर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुँच गए. जिसके बाद महिला से पूछताछ की जा रही है. राजकुमारी नाम की महिला की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम पता नहीं बताया है. आरोपी महिला के साथ और कौन साथ था और कब से वो चोरी की वारदातें कर रही है इस बारे में पूछताछ की जा रही है.