देश में कोविड के खिलाफ चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान में रेवाड़ी जिला कोविड रोधी वैक्सीनेशन प्रक्रिया में 15 लाख के आंकड़े को पार कर गया है। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कोरोना वैक्सीन के इस आंकड़े पर खुशी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग व जिलावासियों को बधाई दी है और वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया।
डीसी सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वैक्सीन एक मजबूत सुरक्षा कवच है। जिला में कोरोना रोधी टीकाकरण सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क किया जा रहा है। जिन लोगो ने अब तक कोविड टीकाकरण नहीं करवाया या जिनकी दूसरी डोज लगनी है। वह सभी अपना टीकाकरण नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क करवा सकते हैं। डीसी ने कहा कि हमें सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने की जरूरत है।
12-14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण आज से :
सरकार द्वारा देशभर में कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान में कोरोना के खिलाफ जंग में 16 मार्च से 12-14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया है कि वे अपने 12-14 आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं और इस महा टीकाकरण अभियान में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव में टीकाकरण मजबूत सुरक्षा कवच है।