Home रेवाड़ी ‘The Kashmir Files’: सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कार्यकर्ताओं संग देखी...

‘The Kashmir Files’: सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कार्यकर्ताओं संग देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’,

86
0

हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने बुधवार को रेवाड़ी शहर के मॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ द कश्मीर फाइल्सदेखी। फिल्म देखने के उपरांत सहकारिता मंत्री ने कहा कि फिल्म द कश्मीर फाइल्सके माध्यम से आज कश्मीरियों पर हुए अत्याचार व उनकी पीड़ा व दर्द अपनी आंखों से देखा। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कश्मीरी पंडितों का पलायन काला अध्याय रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज भी यह बड़ा सवाल है कि क्यों अपने ही देश में कश्मीरी हिंदुओं को विस्थापित होना पड़ा। उनके साथ जो अमानवीयता हुई है, वह रोंगटे खड़ी कर देने वाली है। उन्होंने कहा कि 1990 के आसपास कश्मीर में जो भी घटना हुई। वह हमारे सामने नहीं आई। इस फिल्म के माध्यम से कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार का सच सामने आ गया है। इसके लिए फिल्म निर्माता व निर्देशक बधाई के पात्र हैं।
 

सहकारिता मंत्री ने कहा कि 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचार की दर्दनाक घटना को जीवंत कर देने वाली यह फिल्म नई पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराती है। उन्होंने द कश्मीर फाइल्सदेखने के बाद फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 1990 में कश्मीर घाटी में जो मानवीय त्रासदी हुई थी, फि़ल्म द कश्मीर फाइल्सउसका सजीव और मार्मिक चित्रण है। उन्होंने कहा कि नि:संदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा. मैं ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यह फिल्म देखनी चाहिए। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया हुआ है।
dr banwari lal

द कश्मीर फाइल्सफिल्म नहीं, इतिहास की सच्चाई है :
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने लोगों से फिल्म देखने का अनुरोध करते हुए कहा कि फिल्म के माध्यम से देश की वो सच्चाई दिखाने का काम किया जा रहा है जो शायद आज तक आम जनमानस तक नहीं पहुंच पाई थी। द कश्मीर फाइल्ससिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि इतिहास की सच्चाई है।

 

सहकारिता मंत्री को अपने बीच पाकर गदगद हुए दर्शक :
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल को मॉल में अपने बीच पाकर दर्शक गदगद हो गए और उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। हर कोई सहकारिता मंत्री के साथ फोटो एवं सेल्फी लेने के लिए उत्सुक एवं उत्साहित नजर आया। फिल्म देखने के उपरांत दर्शकों ने सहकारिता मंत्री के साथ जमकर फोटो एवं सेल्फियां लीं।

 

सहकारिता मंत्री ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को किया नमन :
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने शहीदी दिवस के अवसर पर महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को नमन करते हुए कहा कि इनका सर्वोच्च बलिदान भारतीय इतिहास में सदैव अमर रहेगा और देश के युवाओं में स्वाधीनता के संकल्प को जागृत करेगा। मातृभूमि के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।