शहीदे -आजम भगत सिंह ,सुखदेव , राजगुरु के बलिदान को याद कर युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की . शहीदी दिवस के मौके पर युवाओं ने शहर में बाइक रैली निकालकर गढ़ी बोलनी रोड स्थित शहीदे -आजम -भगत सिंह के स्मारक पर पहुंचकरउन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया और उनके विचारों को समझ कर जीवन में अपनाने का वादा भी किया।
आपको बता दें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र की अग्रणी संस्था प्रयास -एक -पहल एक इस कार्यक्रम का आयोजन किया तथा बड़ी संख्या में युवा स्मारक पर पहुंचे व् वातावरण इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर संस्था के महासचिव हर्ष करोडिया ने बताया कि ने बताया कि शहीदों का जो कर्ज हिंदुस्तान पर है उसे किसी भी कीमत पर चुकाया नहीं जा सकता। लेकिन इन शहीदों को याद करके उनके विचारों को जीवन में अपनाक व उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करके दिलों में जिंदा रखा जा सकता है। उनके विचार जो इस देश की माटी के लिए थे उसका कुछ हिस्सा भी आज के युवा कर अपने जीवन में अपना लें तो यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
ऐसे आयोजनों से ही युवाओं को पता चलता है कि जिस उम्र वो मौज मस्ती की जिंदगी जी रहे होते हैं उस उम्र में इस देश को आजाद कराने के लिए इन नौजवानों ने फांसी के फंदे को हंसते-हंसते चूम लिया था और उसी कारण आज यह स्वतंत्र माहौल में अपने जीवन को जी रहे हैं और अगर उनके जीवन मूल्यों को भली-भांति हम अपनी युवा पीढ़ी तक पहुंचाएं तो कभी भी मार्ग से नहीं भटकेंगे और देश को आगे बढ़ाने में अमूल्य योगदान देंगे इसीलिए इस तरह के आयोजनों का होना बहुत जरूरी है यह आयोजन ही हमें याद दिलाते हैं कि यह एक राष्ट्र एक धरोहर है जो शहीदों ने हमें सौंपी थी
इस अवसर पर अनेकों संख्या में युवाओं ने भाग लिया मुख्य रूप से समाजसेवी संस्था के संरक्षक शेर सिंह यादव ,मुकेश गोकल जोगेंद्र सैन। दीपक कुमा। संदीप कुमार , रविंदर यादव आदि बड़ी लोगों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।