हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि अंत्योदय उत्थान वर्ष में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ते हुए नए आयाम स्थापित कर रहा है। सरकार द्वारा सुशासन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए बावल के पुराने राजस्व अभिलेखों को डिजिटलाइज किया गया है। अब बावल तहसील में कम्प्यूटर माउस की एक क्लिक पर आमजन को अपडेट रिकार्ड आसानी से बिना किसी झंझंट के उपलब्ध हो सकेगा।
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल गुरूवार को बावल तहसील में राजस्व रिकार्ड से संबंधित नकल शाखा का रिबन काटकर शुभारंभ करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब आमजन मानस को जमीन से संबंधित जमाबंदी, फर्द, या इंताकाल से संबंधित दस्तावेजों की नकल के लिए चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया के तहत महत्वपूर्ण राजस्व रिकॉर्ड और दस्तावेजों को प्रशासन की ओर से सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार का डिजीटलाइजेशन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पारदर्शी व दूरगामी सोच के चलते हरियाणा सरकार ने सिस्टम को पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाते हुए आईटी यानि इंर्फोमेशन टेक्नॉलॉजी के माध्यम से प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है और प्रदेशवासियों को पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन देकर फील गुड का अहसास कराया है। प्रदेश में अंत्योदय व सबका साथ-सबका विकास की भावना के अनुरूप विकास कार्य किए जा रहे हैं और योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल सुशासन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।सरकार ने आईटी व डिजिटल माध्यम से सेवाओं का सरलीकरण किया है, जिससे अंत्योदय की भावना को बल मिला है।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि अब जमीन के पुराने राजस्व रिकॉर्ड को निकलवाने के लिए आम नागरिकों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राजस्व रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन करने के बाद अब माऊस की एक क्लिक पर सारा रिकॉर्ड आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। राजस्व रिकार्ड को पहले देखने और ट्रेस करने में काफी समय लगता था। सारा रिकॉर्ड कपड़े की गठडिय़ों में बंधा होता था। कई बार पुराने रिकॉर्ड ढूंढने में कई कई दिन लग जाते थे। संरक्षित रिकार्ड में कुछ तो बहुत ही ज्यादा पुराने हैं। रेवेन्यु रिकार्ड के डिजिटाइजेशन से पहले मैन्युअल तरीके से लोगों को पुरानी जानकारी लेने के लिए लंबा समय लगता है लेकिन माडर्न रेवेन्यु रिकार्ड रूम से अब यह सुविधा लोगों को एक क्लिक पर तत्काल मिलेगी। सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनते हुए उनका निवारण करने का आश्वासन दिया।
नकल शाखा है पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत : एसडीएम
एसडीएम बावल संजीव कुमार ने बताया कि बावल तहसील में स्थापित की गई नकल शाखा पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत है, जिससे राजस्व रिकार्ड ढूंढने में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अब किसानों व आमजन को जमीन की फर्द व इंतकाल सहित अन्य राजस्व संबंधित रिकार्ड एक क्लिक पर मिलेगा और उन्हें तहसीलदार व पटवारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। रिकॉर्ड डिजिटल होने के बाद एक क्लिक पर डाटा मिल जाएगा, इससे आम आदमी को भी सहूलियत होगी। राजस्व रिकार्ड के डिजिटाइजेशन होने से इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा।