Home रेवाड़ी विकास बाल्मीकि का आप पर निशाना, बोले आप कर रही नौटंकी

विकास बाल्मीकि का आप पर निशाना, बोले आप कर रही नौटंकी

61
0

आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा में एसआईएल और चड़ीगढ़ को पंजाब का हिस्सा बताते हुए प्रस्ताव पास किया है. जिसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक की है और 5 अप्रैल को हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया है. 

विकास बाल्मीकि ने कहा कि आप आदमी पार्टी के नेता अपने बयानों में मर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे है. जिस तरह से आप नेता कहा रहे है वो भी ये कह सकते है कि पंजाब के मुख्यमंत्री केजरीवाल की बहु है. लेकिन उनकी पार्टी के ऐसे संस्कार नहीं है.

यहाँ आपको बता दें कि भले बीजेपी हो या कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी इन सभी पार्टी के नेता पंजाब में पंजाब के पक्ष की बात करते है और हरियाणा में हरियाणा के पक्ष करते है. इसलिए जब भी एसवाईएल और चड़ीगढ़ मुद्दों की बात आती है तो राजनीति गरमा जाती है.

आपको ये भी बता दें कि भले पंजाब सरकार कोई भी प्रस्ताव पास कर लें लेकिन ये हकीकत है कि एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का भी अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट भी हरियाणा के हक़ में फैसला सूना चूका है. लेकिन पंजाब हरियाणा को उसके हक़ पानी देने को तैयार नहीं है. वहीँ अगर चड़ीगढ़ की बात करें तो जितना चड़ीगढ़ पर पंजाब का हक़ है उतना हरियाणा का हक़ भी चड़ीगढ़ पर है.

बहराल इन दोनों मामलों पर राजनीति गरमाई हुई है. ऐसे में देखना होगा की कल हरियाणा विधानसभा का जो विशेष सत्र बुलाया गया है. उसमें क्या फैसला लिया जाता है.