आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब विधानसभा में एसवाईएल (SYL)और चड़ीगढ़ पर पंजाब का हक़ बताते हुए प्रस्ताव पास किया गया है. जिसके बाद से ही पंजाब और हरियाणा की राजनीति इन दोनों मुद्दों पर गरमाई हुई है. किसान नेता चढूनी ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में चले किसान आन्दोलन में पंजाब और हरियाणा की ताकत सरकार देख चुकी है, इसलिए सरकार पंजाब और हरियाणा को इस मुद्दों पर बाँटना चाहती है. उन्होंने कहा कि चड़ीगढ़ पंजाब का हिस्सा रहे या हरियाणा का , या फिर दोनों का इससे आम आदमी को कोई फर्क नहीं पड़ना.
वहीँ एसवाईएल (SYL) का पानी हरियाणा को देने के सवाल चढूनी ने सीधे जवाब ना देते हुए कहा कि पहले सरकार बारिश के पानी को तो बांध लें. हर वर्ष बारिश का पानी बेकार जाता है. उसका ठीक से इस्तेमाल हो जाएँ तो पानी की दिक्कत ही ना आयें. उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि चुनाव होते ही इन मुद्दों को जनता के सामने जरुर लाया जायेगा. क्योंकि आने वाले समय में हरियाणा में भी चुनाव होंगे.
किसान नेता चढूनी ने कहा की इस बार किसानों की फसल का नुकसान ज्यादा हुआ है और किसानों को नुकसान का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे है. सरकार कहती तो है कि किसानों की फसल का बीमा हो रखा है. लेकिन किसानों को ये नहीं पता होता कि उनकी फसल के नुकसान का सर्वे कम्पनी ने किया है या नहीं. जब किसान फसल को जोत देता है तब पता चलता है कि फसल के नुकसान का बीमा कम्पनी ने सर्वे नहीं किया.