पिछले कुछ दिनों से जिला के स्वास्थ्य केंद्रों, वन स्टाप सेंटर के निरीक्षण के बाद अब श्रम विभाग के कार्यालयों पर प्रशासन की दबिश दी गई है। मंगलवार को डीसी यशेंद्र सिंह ने एसडीएम रेवाड़ी सिद्धार्थ दहिया व सीटीएम देवेंद्र शर्मा के साथ शहर के पंचायत भवन स्थित श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय तथा सहायक निदेशक औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी गैर हाजिर मिले वहीं मौके पर संबंधित कार्यालयों में फरियाद लेकर पहुंचे लोगों ने उक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के पिछले कई दिनों से न आने की शिकायत भी की। डीसी ने इस संदर्भ में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रम विभाग को संबंधित लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।
सहायक निदेशक औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग भी मिले गैर हाजिर : डीसी
डीसी यशेंद्र सिंह ने पंचायत भवन स्थित सहायक निदेशक औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया तो संबंधित कार्यालय अध्यक्ष ही बिना सूचना के गैर हाजिर मिले। इतना ही नहीं उक्त कार्यालय के लिपिक रमेश कुमार भी विगत पांच कार्य दिवस से बिना सूचना के गैर हाजिर पाए गए। वहीं उक्त कार्यालय के पांच कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिलने पर डीसी ने संबंधित कार्यालय अध्यक्ष व गैर हाजिर स्टाफ पर उचित कार्रवाई के लिए विभागीय मुख्यालय को सूचित किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सहायक निदेशक के पास रेवाड़ी कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार है और सोमवार, मंगलवार व बुधवार का दिन रेवाड़ी कार्यालय के लिए निर्धारित है किंतु उक्त अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित चल रहा है। इस संदर्भ में कार्यालय में अपने कार्य हेतु आए लोगों ने भी लिखित शिकायत के माध्यम से उक्त कार्यालय की कार्यशैली से अवगत कराया।
श्रम कल्याण अधिकारी व निरीक्षक मिले अनुपस्थित :
पंचायत भवन परिसर में ही स्थित श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय का डीसी यशेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया तो वहां पर श्रम कल्याण अधिकारी व श्रम निरीक्षक राज कुमार अनुपस्थित मिले। हाजिरी रजिस्टर का जांच पर देखा गया कि श्रम निरीक्षक पिछले तीन कार्य दिवस से अनुपस्थित चल रहे हैं। डीसी ने कहा कि आमजन को उक्त कार्यालयों से संबंधित कार्य में परेशानी आने की सूचना भी उन्हें मिली और इस प्रकार की लापरवाही जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी ने निरीक्षण उपरांत श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को उक्त गैर हाजिर मिले अधिकारियों व कर्मचारियों पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की।
निरीक्षण के दौरान नहीं मिली बायोमैट्रिक हाजिरी :
डीसी ने निरीक्षण के दौरान उक्त कार्यालयों में बायोमैट्रिक प्रक्रिया से उपस्थिति न मिलने पर संबंधित कार्यालय अध्यक्षों का स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में बायोमैट्रिक हाजिरी सभी सरकारी कार्यालयों में सुनिश्चित की गई है तो ऐसे में उक्त कार्यालयों में सरकार के आदेशों की अनुपालना न करना गंभीर विषय है। उन्होंने जिला के सभी सरकारी कार्यालयों के विभागाध्यक्ष को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि वे अपने कार्यालय में सरकार के आदेशों की अनुपालना करते हुए बायोमेट्रिक हाजिरी प्रक्रिया को अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने पर संबंधित कार्यालय अध्यक्ष सीधे तौर पर जिम्मेवार होगा। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालय अध्यक्षों को आदेश दिए हैं कि निर्धारित समयावधि में समस्त स्टाफ कार्यालय में उपस्थित रहकर सरकारी सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में भागीदारी सुनिश्चित करे।