समीक्षा बैठक में डीसी यशेंद्र सिंह ने जलभराव की समस्या से प्रभावित गांव में वाटर साइकिल व बैलेंस चेक करने की रिपोर्ट तैयार कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निरंतर परेशानी हो रही है, ऐसे में इसका समाधान जल्द से जल्द करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव के स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर इस बैठक में अवश्य समाधान निकालने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने हैं।
डीसी रेवाड़ी व डीसी झज्जर ने कहा कि थर्मल प्लांट परिसर के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर सभी पक्षों को मिलकर समाधान करना होगा। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए भी एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस रिपोर्ट में किसानों के सुझावों को भी शामिल किया जाए।
बैठक में ग्रामीणों की मांग पर झज्जर के एसडीएम को निर्देश दिए कि खेतों में जमा पानी व पावर प्लांट में फ्लाइएश डाइक के पानी के सैंपल कैमिकल एनालिसिस जांच के लिए भिजवाए जाएं। एपीसीपीएल के सीईओ सोमेश बंधोपाध्याय ने भी प्रशासनिक अधिकारियों की मांग पर सहमति जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट में जिस भी कार्य की अनुशंसा की जाएगी उसे उनकी ओर से पूरा कराया जाएगा। बैठक के उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों के साथ प्लांट से सटे जलभराव वाले एरिया का निरीक्षण भी किया। जलभराव की समस्या से परेशान किसानों की मांग पर डीसी ने फसलों को पहुंचे नुकसान का आंकलन तैयार कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने भी आवश्यक सुझाव दिए।