डीसी यशेन्द्र सिंह ने स्वामित्व योजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला के सभी स्वामित्व कार्ड संपत्ति के संबंधित मालिक को दस्तावेज जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएं। स्वामित्व योजना के तहत लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक प्रदान किया जा रहा है जिसमें प्रशासन अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है।
डीसी ने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की प्राथमिकता है और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार की मंशा के अनुसार ही काम करना है। सरकार के निर्देशों के अनुसार आगामी 24 अप्रैल तक जिला को लाल डोरा मुक्त करते हुए सभी लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड वितरित करने हैं। ऐसे में सभी बीडीपीओ सुनिश्चित करें कि जिला के ग्रामीण क्षेत्र के भू-मालिकों को स्वामित्व कार्ड मिल जाएं।
उन्होंने कहा कि सभी औपचारिक्ताएं पूरी करते हुए आगामी 24 अप्रैल तक जिला रेवाड़ी को लाल डोरा मुक्त करना है। स्वामित्व योजना के तहत जिला में चिन्हित 294 गांवों में प्रापर्टी आईडी वितरण के काम में तेजी लाकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें।