Home रेवाड़ी राशन से संबंधित परेशानी होने पर यहाँ करें सूचित, जानिए किस रेट...

राशन से संबंधित परेशानी होने पर यहाँ करें सूचित, जानिए किस रेट में मिलेगा राशन

75
0

जिले में बीपीएल, एएवाई, पीएमजीकेएवाई व ओपीएच योजना के लाभपात्र परिवारों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा अप्रैल मास का राशन वितरण हेतु जिले के सभी गांव एव वार्डो में डिपोधारकों के माध्यम वितरित किया जाना था। यदि किसी लाभार्थी को अप्रैल माह का राशन डिपो धारक से प्राप्त करने में कोई परेशानी हो तो वह अपने क्षेत्र के संबंधित पीआर केन्द्र पर शिकायत दर्ज करवा सकते है। यदि फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक रेवाड़ी के कार्यालय में लिखित में शिकायत दर्ज करवा सकते है।
 

इस रेट पर मिलेगा राशन

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक रेवाड़ी अशोक रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेवाडी में प्रत्येक गांव/वार्डो में सरकार द्वारा बी0पी0एल0 परिवार को प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं 2रूपये की दर से, चीनी प्रति कार्ड एक किलो 13.50 रूपए की दर से व नमक प्रति कार्ड एक किलो 4.50 रूपये की दर से तथा पीएमजीकेएवाई योजना के गेहूं प्रति सदस्य 5 किलो व ए00वाई0 कार्ड धारक को प्रति परिवार 35 किलोग्राम गेहूं 2 रूपये की दर से, चीनी प्रति कार्ड एक किलो 13.50 रूपए की दर से व नमक प्रति कार्ड एक किलो 4.50 रूपये की दर से तथा पीएमजीकेएवाई योजना के गेहूं प्रति सदस्य 5 किलो मुफ्त में व ओ0पी0एच0 लाभार्थी परिवारों को सरकार द्वारा प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं 2रूपए की दर से तथा पीएमजीकेएवाई योजना के गेहूं प्रति सदस्य 5 किलो मुफ्त में वितरण हेतू मुख्यालय से एलोकेशन अनुसार संबंधित डिपोधारक को जारी किया गया है।