Home रेवाड़ी वर्षो से स्कूल के कमरों में चल रहा कॉलेज, नोट फिजिबल करने...

वर्षो से स्कूल के कमरों में चल रहा कॉलेज, नोट फिजिबल करने पर एबीवीपी ने आन्दोलन की दी चेतावनी

105
0

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् आज कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साथ लेकर जिला सचिवालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. छात्रों ने कहा कि लम्बे समय से कॉलेज के भवन की मांग की जा रही है. जब कॉलेज बनाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी तब सेक्टर 20 में कॉलेज भवन बनाने की बात कहीं गई थी. लेकिन यहाँ दुर्भाग्य देखिये कि रेवाड़ी शहर के भाड़ावास गेट स्थित बॉयज स्कूल के कमरों में कॉलेज क्लास शुरू कर दी गई और आजतक तक उन्हें कमरों में कॉलेज की क्लास चल रही है. विद्यार्थी समय-समय पर अपनी परेशानी बताकर विरोध दर्ज कराते आयें है.

लेकिन अब ये मामला इसलिए ज्यादा गरमाया गया क्योंकि जमीन ना मिलने के आभाव में कॉलेज को नोट फिजिबल जॉन में डाल दिया गया है. हालांकि अधिकारिक तौर पर ये नहीं कहा गया है कि कॉलेज को नोट फिजिबल जॉन में डाला गया है. लेकिन रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव और पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास भी इस मामले पर सरकार पर निशाना साध चुके है.

आपको बता दें कि हाल में ही केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने रेवाड़ी के विकास कार्यों को लेकर बैठक की थी. जिसमें रेवाड़ी शहर के कॉलेज भवन का जिक्र भी आया था. जिसमें कॉलेज को नोट फिजिबल करने की सूचि में डालने की बाते सामने आई थी और तब से ही ये मामला गरमाया हुआ है. 

ऐसे में सवाल ये कि आखिर क्यों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. क्या एक कॉलेज के लिए सरकार के पास जमीन नहीं है. ऐसा हो सकता है.बच्चों को पढने के लिए  सुविधाएं नहीं मिलेगी तो उनका भविष्य कैसा होगा ये भी आप समझ सकते है.