डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ में वित्तायुक्त दास, एसीएस मेडिकल जी.अनुपमा, भू लेखा विभाग निदेशक आमना तस्नीम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक में माजरा एम्स निर्माण बारे हर पहलू पर समीक्षा की गई। बैठक में वित्तायुक्त ने कहा कि एम्स निर्माण कार्य रेवाड़ी जिला के लिए महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसे प्रभावी रूप से अमल में लाते हुए जन सेवा की दिशा में सभी को भागीदार बनना है। उन्होंने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह से माजरा क्षेत्र के लोगों की रजिस्ट्री का कार्य जल्द शुरू किया जाए जिनकी जमीन प्रस्तावित एम्स क्षेत्र में आई है।
डीसी ने बताया कि एम्स निर्माण प्रक्रिया के तहत अंतिम प्रारूप देने के लिए हुई अहम बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिनकी अनुपालना प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जाएगी। वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव राजस्व विभाग की अध्यक्षता में एम्स निर्माण के मद्देनजर एसीएस मेडिकल, डीसी रेवाड़ी, निदेशक मेडिकल व निदेशक लेंड रिकार्ड की संयुक्त बैठक में एम्स निर्माण कार्य की आगामी कार्रवाई पर विस्तार से कदम उठाते हुए अंतिम मोहर लगाई गई।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल की निरन्तर सक्रियता से स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण में रूप में जिला रेवाड़ी को एम्स की सौगात मिलने जा रही है।