कोसली, 10 अगस्त। कोसली बाईपास के विस्तारीकरण को लेकर मंगलवार को कोसली स्थित मिनी सचिवालय में डीसी यशेंद्र सिंह और झज्जर के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया की अध्यक्षता में दोनों जिला के अधिकारियों और भू स्वामियों की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में गांव सहादतनगर और धनिया गांव के भू स्वामियों ने जमीन के रेटों को लेकर अधिकारियों के समक्ष सुझाव रखे। बैठक में डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि बाईपास इस क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोलेगा, इसलिए भू मालिक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े। सरकार इस क्षेत्र के विकास को तीव्र गति देने के लिए प्रयासरत है।
बैठक में दोनों जिला के उपायुक्त ने गांव सादतनगर और गांव धनिया के उन ग्रामीणों से बात की,जिनकी जमीन की बाईपास के विस्तार को लेकर सरकार द्वारा खरीद की जानी है। जमीन को लेकर झज्जर और जिला रेवाडी के उपायुक्तों ने दोनों गांवों के भू स्वामियों से जमीन के रेट को लेकर आपसी सहमति बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि जमीन खरीद को लेकर भू स्वामियों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा,ऐसे में जमीन मालिक भी अपने जमीन का सही भाव तय करना सुनिश्चित करें,ताकि योजना को सिरे चढाया जा सके।
उलेखनीय है कि कोसली बाईपास के विस्तारीकरण के चलते कोसली-साल्हावास रोड पर धनिया मोड से लेकर कोसली-नाहड -कनीना मार्ग नजदीक कृष्णा पब्लिक स्कूल तक निर्माण किया जाना है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 3.88 किलो मीटर है। बाईपास में धनिया गांव की की भूमि का हिस्सा आता है।
इस दौरान उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि सुबाना-कोसली मार्ग से साल्हावास कोसली मार्ग तक बाईपास का निर्माण पहले ही हो चुका है,अब सरकार द्वारा आमजन की सुविधा के लिए बाईपास के विस्तारीकरण की घोषणा की गई है, जिसके चलते धनिया मोड से कोसली-नाहड मार्ग पर कृष्णा पब्लिक स्कूल तक बाईपास का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि दोनों गांवों के जमीन मालिक एकमत होकर आपसी सहमति बनाते हुए योजना को मूर्त रूप देने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बाईपास का विस्तार होने से झज्जर और कोसली क्षेत्र के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। डीसी यशेद्र सिंह ने कहा कि हमारा एजेंडा ग्रामीणों के सहयोग से बाईपास का निर्माण कराने का है,यह तभी संभव है जब भू मालिक आपसी सहमति से जमीन के जायज रेटों पर सहमति दर्ज करें। आप लोगों के सहयोग से ही एक प्रक्रिया के तहत जमीन खरीद का कार्य होगा।
इस अवसर पर एसडीएम कोसली होशियार सिंह,एसडीएम झज्जर शिखा, पीडब्लूडी रेवाडी के अधीक्षक अभियंता वीएस मलिक, जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया,डीआरओ झज्जर बस्तीराम, तहसीलदार कोसली जितेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार अरूणा कुमारी,नायब तहसीलदार नाहड़ अस्तित्व पराशर, एसडीओ अजीत सिंह सहित दोनों गांवों के मौजिज लोगों सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।