Home हरियाणा स्वामित्व योजना के तहत डीसी ने खंड नोडल अधिकारीयों को रजिस्ट्री कराने...

स्वामित्व योजना के तहत डीसी ने खंड नोडल अधिकारीयों को रजिस्ट्री कराने का दिया लक्ष्य

77
0

स्वामित्व योजना के तहत डीसी ने खंड नोडल अधिकारीयों को रजिस्ट्री कराने का  दिया लक्ष्य

रेवाड़ी, 1 सितंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को स्वामित्व योजना के बारे में अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि सरकार द्वारा निर्धारित समय पर लोगों को इसका लाभ दिया जा सकें।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक खंड के नोडल अधिकारी अगले दो दिनों में अपने-अपने खंडों से संबंधित गांवों में विशेष कैंप लगाकर एक-एक हजार रजिस्ट्री करवाने के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें ताकि लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।  डीसी ने कहा कि जो भी नोडल अधिकारी अपने निर्धारित लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में पूरा नहीं करेगा वह शनिवार को आयोजित होने वाली वीसी में एसीएस के समक्ष अपना जवाब देने के लिए तैयार रहे।

बैठक में एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, डीआरओ राजेश ख्यालिया, डीडीपीओ एचपी बंसल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व एसईपीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।