हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं रेवाड़ी जिला के प्रशासनिक सचिव वीएस कुंडू ने कहा कि जिला में अधिक से अधिक लोगों को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए। हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र से ही मिलेगा। उन्होंने यह बात गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित मीटिंग हाल में सरल, परिवार पहचान पत्र, ई-आफिस, पीसी-पीएनडीटी एक्ट व जिला में चल रहें विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।
वीएस कुंडू ने अंत्योदय सरल पोर्टल पर नागरिकों को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए रेवाड़ी जिला की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि रेवाड़ी जिला अंत्योदय सरल पोर्टल पर जिलावार स्कोर में राज्य स्तर पर पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय को लेकर रेवाड़ी की राज्य भर में चर्चा बनी हुई है। टीम वर्क से इस प्रदर्शन को ओर भी बेहतर किया जा सकता है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को रेवाड़ी जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों जिनमें कोसली सब डिपो व वर्कशाप, रेवाड़ी शहर का बाइपास, सैनिक स्कूल, एम्स, जिला जेल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नए बस स्टेंड व लघु सचिवालय विस्तार आदि को लेकर प्रशासनिक कार्यों की जानकारी दी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत जारी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लिंगानुपात में सुधार के लिए अपना नेटवर्क तेज करें और संदिग्धों पर अधिक से अधिक रेड की जाए। उन्होंने ई-आफिस को लेकर सभी विभागाध्यक्ष गंभीरता से कार्य करें। सभी विभागों में ई-आफिस पर काम जल्द से जल्द आरंभ होना चाहिए।