Home हरियाणा खेतों में जलभराव, विधायक बोले किया जा रहा पानी निकासी का...

खेतों में जलभराव, विधायक बोले किया जा रहा पानी निकासी का कार्य

84
0

खेतों में जलभराव,  विधायक बोले किया जा रहा पानी निकासी का कार्य

रेवाड़ी जिले के कोसली हलके के दर्जनभर गाँवो के किसान खेतों में जलभराव की समस्या से परेशान है. किसानो के सामने संकट ये है कि अबकी बार कैसे वो फसल करेंगे. वहीँ कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि पानी निकासी के लिए काम किया जा रहा है.  आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारीयों के साथ बैठक की थी . जिसमें खेतों में जमा पानी की निकासी के निर्देश दिए गए थे.  उस वक्त जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने भी सबंधित अधिकारीयों को एक हफ्ते में पानी निकासी करने के निर्देश दिए थे. लेकिन आज भी रेवाड़ी के जाटूसाना ब्लॉक के काफी गांवों के खेतो में पानी भरा हुआ है.

 

हालाँकि प्रशासन की तरफ से कोशिस की गई है . लेकिन वो नाकाफी है. लिहाजा खेतों में खड़ा पानी किसानों की चिंता बढ़ा रहा है.  रेवाड़ी के जाटूसाना, लाला , रोहडाई , रोझूवास , सूमो कतोपुरी ,  भैरमपुर, बास , रतन्थल, मुंदड़ा और पाल्हावास के आसपास के खेतों में पानी जमा है. गाँव मूंदडा के एक किसान ने खेतों में जमा पानी की ये वीडियो शेयर करके बताया है कि यहाँ खेतों में दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. जिससे किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है.

रोझूवास के किसान ने कहा जुलाई माह में उनके खेतों में पानी भरा था . और आज भी इलाके के 15 से 20 गांवों के खेतों में पानी भरा हुआ है. जिससे उनकी फसल तो खराब हो ही चुकी , और आगे अब और फसल भी नहीं कर पा रहे है. प्रशासन ने खेड़ा आलमपूर गाँव में एक – दो मोटर पानी निकासी के लिए लगाईं है. जो नाकाफी है.

वहीँ कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि पानी निकासी के लिए काम किया जा रहा है. लेकिन इस बार ज्यादा बारिश होने के कारण और बार – बार बारिश होने के कारण परेशानी खडी हुई है.