Home हरियाणा जानें आज के मौसम का हाल,कुदरत ने दिखाया किसानो पर कहर

जानें आज के मौसम का हाल,कुदरत ने दिखाया किसानो पर कहर

88
0

जानें आज के मौसम का हाल,कुदरत ने दिखाया किसानो पर कहर

हरियाणा में कल हुई बारिश के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है.कल हुई तेज  बारिश के साथ में काफी जगह ओले भी गिरे है जिससे किसानो की तैयार फसल में काफी नुकसान हुआ है.

 

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा के हिसार, बरवाला, उकलाना, अग्रोहा, भट्टू, चरखी दादरी, झोझू, बाढडा और महेन्द्रगढ़ के आसपास चंदैनी, खानपुरा, जाट पाली, अकोदा, सतनाली, कनीना , बसई आदि स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है तो वहीं चरखी दादरी के अलावा झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, छुछकबास, बाढडा, खुडाना, भूरजट, कनीना, कोसली, बवानीखेड़ा, उचाना, नरवाना, राजौंद आदि जगहों पर जबरदस्त बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखी गई.

जानें आज के मौसम का हाल,कुदरत ने दिखाया किसानो पर कहर

मौसम वैज्ञानिकों ने किसान साथियों को सतर्क रहने के साथ-साथ सलाह दी है कि बारिश के दौरान फसलों में सिंचाई और कीटनाशकों का छिड़काव न करें. फसलों में अधिक मात्रा में बारिश का पानी जमा न होने दें. वहीं कई जिलों में हुई ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है. किसानों ने कहा कि सरसों, गेहूं की फसल को ओलावृष्टि ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.

 

इस मौसमी प्रणाली के प्रभाव से 26 फरवरी शनिवार को अलसुबह से शाम तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि की प्रबल संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा दक्षिणी- पश्चिमी और मध्य हरियाणा के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. भारत के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में वर्तमान में लगातार वैस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की वजह से लगातार भारी मात्रा में हिमपात होने की वजह से उत्तरी बर्फीली हवाओं के चलते हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में अभी भी ठंड का अहसास देखने को मिल रहा है.