थाना रोहड़ाई के जांच अधिकारी ने बताया कि रेवाड़ी के सेक्टर निवासी बलजीत सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह आरएमपी डॉक्टर है। गुरावड़ा में उन्होंने अपना क्लीनिक खोला हुआ है। लगभग 15-20 दिन पहले एक महिला उनके पास अपना इलाज कराने के लिए आई थी, जिसने धारूहेड़ा क्षेत्र का निवासी होना बताया था। पहली बार दवा लेकर जाने के बाद मार्च के पहले सप्ताह में फिर क्लीनिक पर आई और बताया कि सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
शिकायत में चिकित्सक ने कहा कि जब वह महिला को इंजेक्शन देने लगा तो उसने हाथ पकड़कर संबंध बनाने को दवाब डाला। उनके द्वारा इस पर इंकार कर दिया गया। उस समय महिला चली गई और कुछ समय बाद महिला कार में एक व्यक्ति के साथ आई। साथ आने वाले व्यक्ति ने उन पर महिला से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मामला दर्ज कराएंगे। उन्होंने समझौते के लिए 5 लाख रुपए देने की मांग की। इस पर बलजीत सिंह ने बदनामी को देखते हुए 2 लाख रुपए देने पर सहमति दे दी। अगले दिन रोहड़ाई बुलाकर आरोपियों ने उनसे 50 हजार रुपए ले लिए।
इसके बाद पीड़ित ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद आरोपी अगले दिन फिर रोहड़ाई में 50 हजार रुपए लेने पहुंच गए और पुलिस ने उन्हें 50 हजार रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों बिजेंद्र, उर्मिला और पूनम उर्फ सुमन को गिरफ्तार करके आरोपियों से 90 हजार रुपए बरामद कर लिए। जब जांच की गई तो पता चला कि इस गिरोह में शामिल राठीवास निवासी बिजेंद्र, उर्मिला के साथ धारूहेड़ा निवासी महिला भी शामिल है।