Home पुलिस व्यवसायी के घर लूटपाट के आरोपियों से 45 हजार रुपए और वारदात में प्रयुक्त...

व्यवसायी के घर लूटपाट के आरोपियों से 45 हजार रुपए और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद

72
0

सीआईए द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपियों को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ के बाद यह राशि बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी गांव मुंडन वास निवासी बिरेंद्र उर्फ बिंदर और यूपी के जिला बुलंदशहर के गांव रामबास पंचकई निवासी राहुल है।

जांचकर्ता ने महेन्द्र गोयल ने अपनी शिकायत में बताया था कि 18 अप्रैल की रात के लगभग 10.50 पर मेरे पास मेरे पापा का फोन आया। पापा ने बताया कि दो हथियार बंद लडके उनसे लगभग 50 हजार रुपये की नकदी लूटकर ले गए हैं। तो मैं तुरंत उनके पास मकान नंबर 854 सेक्टर-3 पर पहुंचा। घटना के समय घर पर मेरे 82 वर्षीय पिता नरेंद्र के अलावा दो घरेलू नौकर विक्रम पुत्र हरिन्द्र राम निवासी सीतामढी बिहार व प्रकाश पुत्र  महेंद्र राम निवासी मधुबनी जिला सरलाई (नेपाल) मौजूद थे। घटनाक्रम के अनुसार रात लगभग 10 बजकर 36 मिनट पर मेरे भाई विनयशील गोयल पुत्र नरेन्द्र कुमार गोयल के मकान नंबर 854 सेक्टर-3 की बेल बजी। मेरा भाई विनयशील गोयल सपत्नी कहीं बाहर गया हुआ था।

https://youtu.be/DFEyuRtSmyA

घर के नौकर विक्रम ने घंटी बजने पर गेट खोला। गेट पर मौजूद उपस्थित लोगों ने बाबा से मिलने की बात कही। एक के चेहरे पर मास्क व दूसरे के चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था। अंदर आने के बाद एक लडके ने हथियार निकाला और दूसरे ने नकदी की मांग की। हथियार देखकर मेरे पापा डर गए और उन्होंने अलमारी की चाबी बदमाशों को सौंप दी। बदमाश लगभग 50 हजार रुपये लूट ले गए। महेंद्र गोयल की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

इसी बीच सीआईए की टीम ने 24 अप्रैल की रात को सूचना मिली थी कि मुंडन वास के निकट दो युवक अवैध हथियार लेकर खड़े हुए थे। सीआईए ने मौके पर दबिश कार्रवाई करते हुए आरोपी मुंडन वास निवासी बिरेंद्र उर्फ बिंदर और यूपी निवासी राहुल को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पुलिस ने एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने 18 अप्रैल की रात को वियनशील गोयल के घर पर वारदात करना भी कबूल किया। आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपियों का रिमांड पूरा होने के बाद उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपियों से 45 हजार रुपए के साथ वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद कर ली।