Home पुलिस 7 लाख की लूट मामले में पुलिस ने आरोपियों पर 25 हजार...

7 लाख की लूट मामले में पुलिस ने आरोपियों पर 25 हजार रुपए का रखा इनाम

76
0

7 लाख की लूट मामले में पुलिस ने आरोपियों पर 25 हजार रुपए का रखा इनाम

रेवाड़ी शहर में 7 लाख रुपए की लूट की गुत्थी पांच दिन बाद भी सुलझ नहीं पाई है। हालांकि पुलिस के हाथ संदिग्ध लुटेरों के फोटो जरूर लगे हैं। लेकिन फायदा होता नजर नहीं आ रहा। पुलिस CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश में लगी है। इसके साथ ही आरोपियों पर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है। आरोपियों की सूचना देने वाले शख्स की पहचान गुप्त रखी जाएगी। लूट की इस वारदात को सुलझाने के लिए रेवाड़ी CIA-1 और CIA-2 के अलावा मॉडल टाउन थाना की पुलिस टीमें लगातार छापामारी कर रही हैं। पुलिस टीम हरियाणा के अलावा राजस्थान व दिल्ली में रेड कर चुकी है, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार करने में अभी पुलिस के हाथ कामयाबी नहीं लगी है।

जाने पूरा मामला

13 अक्टूबर को रेवाड़ी की पॉश ब्रास मार्केट में 7 लाख 1 हजार रुपए की दिनदहाड़े लूट हुई थी। दोपहर के समय महिन्द्रा फाइनेंस कंपनी का कैशियर राजस्थान के गांव मांढण निवासी आदित्य कुमार बैग में कैश डालकर नई अनाज मंडी स्थित PNB(पंजाब नेशनल बैंक) की शाखा में जमा कराने के लिए जा रहा था। फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 20 मीटर की दूरी पर ही पहले से खड़े तीन बदमाशों ने उसे लूट लिया था।

दो बदमाश पैदल ही उसके पास पहुंचे थे और वारदात के बाद कुछ दूर आगे खड़े तीसरे साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गए थे। पुलिस ने बदमाशों का सुराग लगाने के लिए ब्रास मार्केट सहित आसपास के इलाके में 1 दर्जन से ज्यादा जगह के CCTV खंगाले तो पुलिस के हाथ एक जगह तीन संदिग्ध युवकों की तस्वीर लग गई। पुलिस ने कैशियर को संदिग्ध युवकों के फोटो दिखाए तो उसने हुलिया पहचान लिया। अब पुलिस फुटेज के आधार पर ही बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है।

कुछ मोबाइल नंबर भी रडार पर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ नंबर भी पुलिस के रडार पर हैं। वारदात के वक्त ब्रास मार्केट स्थित घटनास्थल के आसपास यूज हुए मोबाइल नंबरों की पुलिस ने जांच की। कुछ संदिग्ध नंबर अब पुलिस के रडार पर हैं। पिछले 5 दिनों में पुलिस ने 1 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड की, लेकिन पुलिस के हाथ वारदात में शामिल कोई बदमाश नहीं लग पाया है।