Home स्वास्थ्य रेवाड़ी सहित प्रदेश के 17 ड्रग्स लाइसेंस निलंबित और 5 कैंसिल

रेवाड़ी सहित प्रदेश के 17 ड्रग्स लाइसेंस निलंबित और 5 कैंसिल

72
0

रेवाड़ी सहित प्रदेश के 17 ड्रग्स लाइसेंस निलंबित और 5 कैंसिल

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दवाइयों की सेल-परचेज में अनियमिता के चलते रेवाड़ी सहित प्रदेश के 17 ड्रग्स लाइसेंस निलंबित किये है जबकि 4 खुदरा बिक्री ड्रग्स लाइसेंस कैंसिल तथा एक थोक बिक्री ड्रग्स लाइसेंस को कैंसिल करने का निर्णय लिया है. विज ने बताया कि इन्होंने फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दवाओं की बिक्री, नियमों के तहत शेड्यूल एच-1 रजिस्टर का न होना, विभिन्न दवाइयों को मापदंडों के तहत फ्रीज में रखना व न रखना, विभिन्न दवाइयों की खरीद-फरोख्त का रिकॉर्ड न होना शामिल है.जिसके चलते इनका ड्रग्स लाइसेंस निलंबित और कैंसिल किया गया है.

रेवाड़ी में 6 खुदरा लाइसेंस निलंबित

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रेवाड़ी जोन के जिन 6 खुदरा बिक्री ड्रग्स लाइसेंस निलंबित किया गया है. उनमें रेवाड़ी के गांव बुडाना चौक के मैसर्स अपना मेडिकल स्टोर को 15 दिन के लिए, रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्थित मैसर्स गायत्री मेडिकल स्टोर को 15 दिन के लिए, रेवाड़ी के धारूहेड़ा बस स्टेंड के नजदीक मैसर्स अग्रसेन मेडिकल स्टोर को 15 दिन के लिए, रेवाड़ी के बावल के बनीपुरी चौक पर स्थित मैसर्स श्री श्याम मेडिकल को 15 दिन के लिए, जिला रेवाड़ी के धारूहेड़ा के मैसर्स बीबीआर मेडिकल स्टोर को 15 दिन के लिए तथा रेवाड़ी के सरस्वती विहार के मैसर्स चौहान मेडिकल एजेंसी को 7 दिनों के लिए निलंबित किया गया है.

रेवाड़ी सहित प्रदेश के 17 ड्रग्स लाइसेंस निलंबित और 5 कैंसिल

गुरुग्राम में 12 ड्रग्स लाइसेंस रद्द

विज ने बताया कि गुरुग्राम जोन के तहत 8 खुदरा बिक्री ड्रग्स लाइसेंस को निलंबित तथा 4 खुदरा बिक्री ड्रग्स लाइसेंस को कैंसिल किया गया है. गुरुग्राम के जिन खुदरा बिक्री ड्रग्स लाइसेंस को निलंबित किया गया है उनमें गुरुग्राम के गांव बादशाहपुर के मैसर्स सक्षम फार्मेसी को 10 दिन के लिए, जिला नूंह के बडखली चौक पर स्थित मैसर्स गोयल मेडिकल स्टोर को 10 दिन के लिए, गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक के नजदीक मैसर्ज वैभव फार्मेंसी को 7 दिन के लिए, गुरुग्राम के सेक्टर-40 की मैसर्स मेड टाउन फार्मेसी प्रा.लि. व मैसर्स विशाल हेल्थ केयर को 7 दिन के लिए, जिला नूंह के मलिक अस्पताल के परिसर में मैसर्स मलिक फार्मेसी को 10 दिन के लिए, जिला नूंह में नायब वाली गली में मैसर्स कृष्णा मेडिकल स्टोर को 10 दिन के लिए और जिला नूंह के फिरोजपुर झिरका के गांव नगीना के मैसर्स समर मेडिकल स्टोर के लाईसेंस को 10 दिनों के लिए निलंबित किया गया है.

 

इसी प्रकार, गुरुग्राम जोन के जिन 4 खुदरा बिक्री ड्रग्स लाइसेंस को कैंसिल किया गया है उनमें गुरुग्राम के जैकबपुरा के मैसर्स ओम साईं आशा फार्मेसी, बादशाहपुर के मैसर्स मुस्कान मेडिकल स्टोर, गांव फाजिलपुर के मैसर्स दिव्या मेडिकोज और गुरुग्राम के सिविल लाईन के मैसर्स सिटी मेडिकोज शामिल है.

 

अंबाला के 3 खुदरा बिक्री ड्रग्स लाइसेंस

उन्होंने बताया कि अंबाला शहर के घास मंडी के मैसर्स मारुति रेमेडीज के लाइसेंस को कैंसिल किया गया है. अंबाला के जिन 3 खुदरा बिक्री ड्रग्स लाइसेंस को निलंबित किया गया है उनमें पंचकूला के गांव बगवाली के मैसर्स पवन मेडिकल हाल को 3 दिन के लिए, पंचकूला के गांव ककराली के मैसर्स नामदेव मेडिकोज को 3 दिन के लिए, तथा पंचकूला के गांव ककराली के मैसर्स ओम मेडिकल के लाइसेंस को भी 3 दिन के लिए निलंबित किया गया है.