रेवाड़ी, 24 नवंबर। किसानों के मसीहा सर छोटूराम की जयंती पर आज बावल में सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने सर छोटूराम चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि सर छोटूराम ने गरीबों और किसानों के हकों के लिए जो लड़ाई लड़ी और किसानों को जो उनके अधिकार दिलाए, उसके लिए वे सदा याद किए जाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसानों की भलाई के लिए जो कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए आत्मनिर्भर भारत के नाम से विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके अंतर्गत किसानों के लिए कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर करोड़ो रूपए का फंड दिया गया है। इस फंड के तहत किसानों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ उन्हें कम ब्याज दर पर लोन सुविधा भी दी जा रही है, ताकि किसानों को धन की कमी ना हो और वह अच्छी खेती कर सकें।
इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन अमर सिंह महलावत, मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, ईश्वर सरपंच, कर्मवीर सरपंच, डालू सिंह भी उपस्थित रहें।