Home रेवाड़ी मल्टी नेशनल कंपनी अर्हेस्टी इंडिया प्रा. लि. ने दिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर...

मल्टी नेशनल कंपनी अर्हेस्टी इंडिया प्रा. लि. ने दिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व अन्य सामान

79
0

मल्टी नेशनल कंपनी अर्हेस्टी इंडिया प्रा. लि. ने दिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व अन्य सामान

मल्टी नेशनल कंपनी अर्हेस्टी इंडिया प्रा. लि. ने दिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व अन्य सामान /

रेवाड़ी, 11 जून। निजी कंपनियों की ओर से मदद का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में आज मल्टी नेशनल कंपनी अर्हेस्टी इंडिया प्रा. लि. ने उपायुक्त यशेन्द्र सिंह को 9 लाख 5 हजार रुपए कीमत के 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व पैरासिटामोल, 50 थर्मल स्कैनर, 250 पीपीई किट प्रदान की।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कंपनी ने प्रशासन को ऑक्सीजन जनरेटर भेंट कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और समाज के प्रति अपना नैतिक दायित्व निभाया है।

कोविड महामारी के समय में मेडिकल उपकरणों की जरूरत और भी बढ़ गई है। निश्चित रूप से कोरोना से पीडि़त मरीजों को इनका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर कंपनी के प्रबंधक निदेशक कत्सुया सकाकीबारा, कारखाना प्रबंधक रामफल यादव, हिदेकी यमाने एचआर मैनेजर व पवन सिंह चौहान उपस्थित रहे।