Home पुलिस तीसरी की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म , सात आरोपियों में छह...

तीसरी की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म , सात आरोपियों में छह नाबालिग

73
0

तीसरी की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म , सात आरोपियों में छह नाबालिग

रेवाड़ी – 9 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म ,
तीसरी कक्षा में पढ़ती है छात्रा ,

24 मई की घटना , वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में की शिकायत ,

आरोप सात युवकों ने किया दुष्कर्म , जिसमें से एक बालिग बाकी नाबालिग ,

रामपुरा थाना क्षेत्र का मामला , पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।

पुलिस में दी शिकायत के मुताबिक छात्रा स्कूल में खेल रही थी , जहां गांव के ही सात लडको ने बच्ची के साथ हैवानियत की ,

बच्ची का पिता राजमिस्त्री है जो महीने में एक दो बार घर आता है। इस बार जब घर आया तो बच्ची डरी सहमी हुई थी और घटना का एक वीडियो भी सामने आया । जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है ।

सातों आरोपियों की उम्र 8 से 19 वर्ष के बीच है जो गांव के ही रहने वाले है ।