रेवाड़ी में शनिवार रात को पिकअप गाड़ी में सवार अज्ञात लोगों ने ट्रांसपोर्टर की गाड़ी का पीछा किया और फिर बार – बार गाड़ी को टक्कर मारकर पत्थर मारकर हमला किया गया । इस घटना के बाद आज ग्रामीण बावल थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।
बता दें की सतबीर उर्फ सुवाराम ट्रांसपोर्टर है । जो खेड़ा मुरार गांव के रहने वाले है । जो शनिवार को बावल बनीपुर चौक से अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी में सवार होकर रात गांव आ रहे थे कि एक पिकअप गाड़ी ने उसकी गाड़ी को बार -बार टक्कर मारी , फिर पत्थर से हमला किया ।
पीड़ित ने शोर मचाया तो ग्रामीण आने पर हमलावर मौके से फरार हो गए । पिकअप में पांच — छह लोग बताए जा रहे है । हालांकि उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पीड़ित ने बताया कि अंधेरा होने के कारण वो पिकअप गाड़ी के नंबर और हमलवारों की पहचान नहीं कर पाएं । इस घटना से ग्रामीणों में रोष है । जो आज बावल थाना पहुंचे , और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।