रेवाड़ी में गौवंशों का तांडव अक्सर देखने को मिलता है। बीती रात भी गाय ने एक व्यापारी पर हमला कर दिया। जिससे व्यापारी घायल हो गया। इस घटना का ( Rewari Cow CCTV ) सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गाय और सांड शांत खड़े हुये है।
दूसरे दूकानदारों ने बचाई जान
जैसे ही बाइक सवार व्यापारी वहाँ से निकलने का प्रयास करता है तभी गाय उसपर हमला कर देती है। जिसके बाद जमीन पर पड़े व्यापारी पर गाय लगातार हमला करती रहती है। इस दौरान बचाव के लिए कुछ लोग प्रयास करते है। लेकिन गाय उनके तरफ भी भागती है। जिसके बाद सभी जान बचाने के लिए दुकान में घुस जाते है।
ये भी पढे : – दल्ली-शाहजहाँपुर आरआरटीएस का निर्माण कार्य शीघ्र होगा शुरू- राव इंद्रजीत
घायल व्यापारी की हार्डवेयर की दुकान
पीड़ित व्यापारी का कहना है कि अगर दूसरे दुकानदार उन्हे नहीं बचाते तो शायद गाय उसकी जान ले लेती। इस घटना में घायल हुये सुरेन्द्र सोनी नाम के व्यापारी शहर की नई बस्ती की रहने वाले है। जिनकी मोती चौक पर हार्ड वेयर की दुकान है। बीती रात वे दुकान बंद करके बाइक पर सवार होकर घर की तरह निकले थे। लेकिन तुरंत बाद गाय ने इनपर हमला कर दिया।
पहले भी हो चुकी है घटनाएँ
यहाँ आपको बता दें कि शहर में बेसहारा गौवंशों की बड़ी समस्या है। पिछले कुछ वर्षों में गौवंश 3 लोगों की जान भी ले चुके है और कई लोगों को घायल कर चुके है। जैसी ये सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इस तरह की कई फुटेज अक्सर सामने आ चुकी है। लेकिन प्रशासन की तरह से गौवंशों को सड़क से हटाने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किए जाते है।
विधायक से समस्या के समाधान की मांग
सवाल पुछने पर हमेशा ये कह दिया जाता है कि कैटल्स को पकड़ने के लिए पहले भी टेंडर किए गए है। कैटल को गौशाला भेजा गया है। दौबारा टेंडर निकालकर गौशाला भेजा गया है। लेकिन बयानों कि सच्चाई कुछ और है और ग्राउंड की सच्चाई कुछ ओर है। पीड़ित व्यापारी ने स्थानीय विधायक से मांग की है कि प्रशासन को सख्त हिदायत देकर इस समस्या का समाधान कराएं।