Home शिक्षा हरियाणा में आंगनवाड़ी केंद्रों को दिया प्ले स्कूल का दर्जा

हरियाणा में आंगनवाड़ी केंद्रों को दिया प्ले स्कूल का दर्जा

66
0

डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के स्तर को उच्च करने के लिए हरियाणा के 4000 आगनवाडी केंद्रों को प्ले स्कूल मे बदला है जिनमें से 165 प्ले स्कूल रेवाड़ी जिला के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन प्ले स्कूल के कमरों की दीवारों को बच्चों को सुगम तरीके से पढ़ाया जा सके इसके लिए ज्ञानवर्धक शैक्षणिक सामग्री से सजाया गया है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में चल रहे प्ले स्कूल के लिए सम्बंधित अधिकारियों की ड्यूटी मोनिटरिंग के लिए लगाई गई है।
 

पीओ आईसीडीएस कर रही है निरन्तर प्ले स्कूल की विजिट

महिला एवं बाल विकास विभाग रेवाड़ी की जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने बताया कि डीसी के मार्गदर्शन में जिला के प्ले स्कूल की विजिट की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार पद्धति में रेवाडी की 165 आगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल मे बदला गया है। उन्होंने बताया कि खण्ड खोल के गांव लाधुवास अहीर, भाड़ावास, चिमनावास, मामडिया आसमपुर, मामडिया अहीर व मामडिया ठेठर के आगनवाड़ी केंद्र उन्होंने विजिट किये हैं। प्ले स्कूल मे बदले गये आंगनवाड़ी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।

डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के स्तर को उच्च करने के लिए हरियाणा के 4000 आगनवाडी केंद्रों को प्ले स्कूल मे बदला है जिनमें से 165 प्ले स्कूल रेवाड़ी जिला के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन प्ले स्कूल के कमरों की दीवारों को बच्चों को सुगम तरीके से पढ़ाया जा सके इसके लिए ज्ञानवर्धक शैक्षणिक सामग्री से सजाया गया है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में चल रहे प्ले स्कूल के लिए सम्बंधित अधिकारियों की ड्यूटी मोनिटरिंग के लिए लगाई गई है।  पीओ आईसीडीएस कर रही है निरन्तर प्ले स्कूल की विजिट महिला एवं बाल विकास विभाग रेवाड़ी की जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने बताया कि डीसी के मार्गदर्शन में जिला के प्ले स्कूल की विजिट की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार पद्धति में रेवाडी की 165 आगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल मे बदला गया है। उन्होंने बताया कि खण्ड खोल के गांव लाधुवास अहीर, भाड़ावास, चिमनावास, मामडिया आसमपुर, मामडिया अहीर व मामडिया ठेठर के आगनवाड़ी केंद्र उन्होंने विजिट किये हैं। प्ले स्कूल मे बदले गये आंगनवाड़ी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।   उन्होंने विभाग द्वारा प्ले स्कूल के लिए भेजे गए सामान तथा जिला प्रशासन व एनजीओ के माध्यम से आगनवाड़ी केंद्र से प्ले स्कूल में बदले केंद्र की दिवारों पर की गई पैटिंग की प्रशंसा की। खेल खेल में बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने आंगनवाडी वर्कर व हैल्पर को निर्देश दिये एक अप्रैल 2022 से प्ले स्कूल में बच्चों के दाखिले शुरू हो गये है जिसकी सूचना गांव के हर घर में जाकर बच्चों के अभिभावको को दी जाएं ताकि 3 से 5 साल तक के बच्चों के दाखिले हो सके और विभाग के द्वारा चलाये जा रहे, इस अभियान को सफल बनाया जा सके।

उन्होंने विभाग द्वारा प्ले स्कूल के लिए भेजे गए सामान तथा जिला प्रशासन व एनजीओ के माध्यम से आगनवाड़ी केंद्र से प्ले स्कूल में बदले केंद्र की दिवारों पर की गई पैटिंग की प्रशंसा की। खेल खेल में बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने आंगनवाडी वर्कर व हैल्पर को निर्देश दिये एक अप्रैल 2022 से प्ले स्कूल में बच्चों के दाखिले शुरू हो गये है जिसकी सूचना गांव के हर घर में जाकर बच्चों के अभिभावको को दी जाएं ताकि 3 से 5 साल तक के बच्चों के दाखिले हो सके और विभाग के द्वारा चलाये जा रहे, इस अभियान को सफल बनाया जा सके।