Home राष्ट्रीय हरियाणा सरकार द्वारा मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क का संचालन शुरू

हरियाणा सरकार द्वारा मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क का संचालन शुरू

62
0

हरियाणा सरकार द्वारा मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क का संचालन शुरू

यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मानवीय आधार पर स्वदेश लाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार नैतिकता का धर्म प्रभावी रूप से अदा कर रही है। ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय नागरिकों की वापसी करवाई जा रही है और जो भारतीय नागरिक अभी स्वदेश नहीं लौटे हैं तो उनके अभिभावकों व परिजनों से सरकार निरंतर संपर्क में है। शेष नागरिकों को भी स्वदेश लाने की प्रक्रिया सरकार के स्तर पर अपनाई जा रही है। रेवाड़ी जिला प्रशासन जिला के उन अभिभावकों के संपर्क में है जो अभी स्वदेश नहीं लौटे हैं। डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन की ओर से हर परिस्थिति पर नजर रखते हुए अपडेट रिपोर्ट अभिभावकों से साँझा की जा रही है।

 

डीसी यशेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन से देश लौट रहे विद्यार्थियों की मदद के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क के माध्यम से हरियाणा के जो विद्यार्थी मुंबई पहुंचेंगे, उन्हें दिल्ली पहुंचाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन संकट के मद्देनजर हरियाणा सरकार की ओर से विद्यार्थियों की मदद के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले ही हेल्प डेस्क स्थापित किया हुआ है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा राज्य के निवासियों व विद्यार्थियों की सहायता के लिए सरकार ने राज्य स्तर पर आवासीय आयुक्त हरियाणा भवन  संजय जून को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही सरकार ने मंडल आयुक्त कार्यालय फरीदाबाद में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है। यह नियंत्रण कक्ष लगातार 24 घंटे कार्य कर रहा है।

हरियाणा सरकार द्वारा मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क का संचालन शुरू

डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। किसी भी विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार की ओर से सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए भारतीय विदेश मंत्रालय और हरियाणा सरकार पूरी तरह सजग एवं सतर्क हैं। डीसी ने बताया कि यूक्रेन के मौजूदा हालातों पर सरकार लगातार नजर बनाए हुए है और दिन रात आवागमन करके लोगों को सुरक्षित वापिस लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाते हुए हर पहलू पर फोकस किया है। सरकार के निर्देश पर जिला में यूक्रेन गए भारतीय नागरिकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

 

एसडीएम सहित अन्य अधिकारीगण पहुंचे अभिभावकों तक :
रेवाड़ी जिला में एसडीएम सिद्धार्थ दहिया ने रेवाड़ी शहर की बेटी सेजल गुप्ता पुत्री राजेश गुप्ता तथा आनंद नगर रेवाड़ी निवासी गौरव वशिष्ठ पुत्र रविंद्र कुमार के घर पहुंचकर अभिभावकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन से भारतीय नागरिक साथ लगते देशों में पहुंच चुके हैं और जल्द ही आपरेशन गंगा के तहत शेष नागरिकों को स्वदेश लाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने अभिभावकों से बातचीत में आमजन से अपील कि है कि वे यूक्रेन में बढ़ते तनाव को लेकर वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। हरियाणा सरकार राज्य के निवासियों की सुरक्षित वापसी के लिए निरंतर केंद्र सरकार से समन्वय बनाए हुए है और भारतीय नागरिकों को वापिस स्वदेश लाया जा रहा है।