Pashu Kisan Credit Card Scheme: सरकार किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम लेकर आई है..इसमें गाय, भैंस,बकरी, भेड़ और मुर्गी पालन करने वालों को सरकार की तरफ से मदद दी जा रही है.
सरकार की इस योजना के तहत किसानों को सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है. इसमें अलग-अलग पशुओं के लिए लोन की राशि निर्धारित की गई है. गाय रखने वाले किसान को ₹40783 और भैस पालने वालों को 60249 रुपए दिए जाने का प्रावधान है. इसी तरह बकरी भेड़ के लिए भी ₹4063 और मुर्गी पर यह राशि ₹720 है..सरकार की तरफ से किसानों को पशुपालन के लिए कम ब्याज पर लोन दिया जाता है.
सरकार की तरफ से इस योजना को शुरू करने का मकसद किसानों की आय को दोगुना करना है. अगर आपके पास गाय, भैंस है तो संबंधित पशु के लिए तय राशी के 6 बराबर किस्तों में मिलती है. जैसे गाय के लिए ₹6797 की प्रति किस्त के हिसाब से मिलता है. पहली किस्त मिलने के दिन से ही लोन की अवधि शुरू मानी जाती है.