Home स्वास्थ्य कोरोना अपडेट : आज 35 नए केस मिले , 63 ठीक हुए

कोरोना अपडेट : आज 35 नए केस मिले , 63 ठीक हुए

78
0

कोरोना अपडेट : आज 35 नए केस मिले , 63 ठीक हुए

जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 34650 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2773 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2380 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 16 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 377 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 31671 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 206 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 377 एक्टिव केस हैं, इनमें 31 विभिन्न अस्पतालों में व 40 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 306 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

वीरवार को जिले से संबंधित 35 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 19 रेवाड़ी शहर, 4-4 बावल व मसानी तथा एक-एक केस खेड़ी मोतला, बीकानेर, ढ़ाणी सांतों, गुमिना, कमलपुर, लिसान, निगानियावास व सुठानी से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 63 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 28 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 4-4 कोसली व बावल, तीन बालधन कलां, दो-दो भाकली, सांझरपुर, जाहिदपुर व मालपुरा तथा एक-एक केस आसलवास, गुगोढ़, झाडौदा, मौतला कलां, राजगढ़, लिसान व भंडग़ी से संबंधित हैं।