थाना रोहड़ाई पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के मामले में कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के गांव चोकी न. 01 चारुल, आसियाकी गोरावास निवासी प्रवेश व दिपक उर्फ चिन्टू के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता मन्जीत पुत्र अजीत सिह निवासी पाल्हावास ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत 24 जनवरी को वह और उसके साथी सुरज व सुधीर शाम के समय सर्विस रोड़ पर घुमते हुये एस एस होटल की तरफ जा रहे थे जब हम पास ही मीट की दुकान के सामने पहुंचे ही थे कि एक इको गाड़ी व दो मोटरसाईकिल उनके सामने आकर रुकी जिसमे नितीश , चिन्टु (नितीश का भाई ), प्रवीन, आसियाकी गोरावास निवासी जय सिह, चौकी न.1 निवासी तरूण व उसके भाई ने हाथो में चाकु, कुल्हाड़ी रोड़ व लाठी डन्डे ले रखे थे। जिनसे उन्होंने सुधीर पर हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया। जब वह और उसका साथ सूरज सुधीर को छुड़वाने की कोशिश करने लगे तो वे उन्हें भी जान से मारने की धमकी देने लगे। वे सभी सुधीर को बुरी तरह घायल कर मरा हुआ समझ कर वहां से चले गए।
पुलिस शिकायतकर्ता की शिकायत पर हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज करके मामले मे सलिंप्त 3 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था। मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त 3 आरोपियो चारुल निवासी चौकी न. 01, प्रवेश तथा दीपक उर्फ चिन्टू निवासी आसियाकी गोरावास को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।