Home राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 : प्रदेश में रेवाड़ी नगर परिषद् टॉप ,...

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 : प्रदेश में रेवाड़ी नगर परिषद् टॉप , देश में 118 स्थान पर

8
0

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 :  प्रदेश में रेवाड़ी नगर परिषद् टॉप , देश में 118 स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में रेवाड़ी   नगर परिषद ने पहला स्थान हांसिल किया है जबकि शहरों की सूची के अनुसार रेवाड़ी सातवें स्थान पर आया है ।  जबकि देश में 118वां स्थान हाँसिल किया है .  आपको बता दें की वर्ष 2014 के स्वच्छता सर्वेक्षण में रेवाड़ी सबसे गंदे शहरों की सूचि में शामिल था . जिसके बाद साल दर साल रेवाड़ी नगर परिषद् ने अपनी छवि सुधारी और अब देश के अन्य शहरों के मुकाबले 118 वां स्थान रेवाड़ी नगर परिषद् ने हाँसिल किया है . वर्ष 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में रेवाड़ी को 264वां स्थान मिला था . लेकिन डोर -टू डोर कूड़ा कलेक्शन , जगह -जगह डस्टबिन रखे जाने और अन्य बिन्दुओं पर रेवाड़ी शहर में काम हुआ जिसके कारण रेवाड़ी स्वच्छ शहरों की सूचि में शामिल हो पाया है .