Rewari Electric Bus : 26 जनवरी से रेवाड़ी की सड़क पर ईलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आयेगी। रोडवेज की तरफ से बसों का संचालन करने के लिए तैयारियां की जा रही है। शहर के बस स्टैंड के भीतर ही ईलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया है।
आपको बता दें कि रेवाड़ी शहर में जून 2024 तक ईलेक्ट्रिक बसे चलाने का प्लान था। लेकिन जून 2024 तक ईलेक्ट्रिक बसें रेवाड़ी में नहीं चल पाई। लेकिन अब लगभग फाइनल है कि 26 जनवरी को रेवाड़ी को 5 ईलेक्ट्रिक बसें मिल जायें। जिन बसों का संचालन रेवाड़ी के अलग –अलग रूटों पर किया जायेगा।
कुल 50 ईलेक्ट्रिक बसें रेवाड़ी में आनी है लेकिन ट्रायल के तौर पर फिलहाल 5 बसें ही चलाई जायेगी। रेवाड़ी में चलने वाली इन बसों का रूट फाइनल होना अभी बाकी है. लेकिन रोडवेज जीएम देवदत्त ने का कहना है कि ईलेक्ट्रिक बसें शहर के सरकुलर रोड़, बावल और धारूहेड़ा रूट पर चलाये जाने का प्लान है.
साथ ही आपको ये भी बता दें कि रेवाड़ी शहर के प्रजापति चौक पर 20 एकड़ में नया बस स्टैंड बनना प्रस्तावित है। जिसका जल्द काम शुरू होने वाला है। बस स्टैंड की 20 एकड़ जमीन में से 3 एकड़ जमीन पर ईलेक्ट्रिक बसों के लिय स्पेस रखा गया है। फिलहाल शहर के पुराने बस स्टैंड पर ही चर्जिंग स्टेशन लगाया है जिसमें एक बार में दो बसें चार्ज हो पायेगी।