Home पुलिस चचेरे भाइयों पर फायरिंग, दो महिला सहित चार पर हत्या का केस...

चचेरे भाइयों पर फायरिंग, दो महिला सहित चार पर हत्या का केस दर्ज

91
0

चचेरे भाइयों पर फायरिंग, दो महिला सहित चार पर हत्या का केस दर्ज

  • चचेरे भाइयों पर फायरिंग, दो महिला सहित चार पर हत्या का केस दर्ज I
  • फायरिंग में विजय की मौत , ब्रह्म प्रकाश घायल I

रेवाड़ी में घरेलू झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने अपने दो चचेरे भाइयों को गोली मार दी . जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक अस्पताल में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा है . पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर दो महिला सहित चार पर ह्त्या की धाराओं की तहत केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है . जानकारी के मुताबिक गाँव मुंडनवास में भूपेन्द्र उर्फ़ मोगली अपने माता – पिता के साथ मारपीट कर रहा था . शोर सुनकर भूपेन्द्र का चाचा सुभाष और उसके बेटे विजय और ब्रह्म प्रकाश  बीच बचाव के लिए गए गए थे . इसी दौरान भूपेन्द्र ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी . जिसमें 32 वर्षीय विजय और 28 वर्षीय ब्रह्म प्रकाश को गोलियां लगी.

 घटना के बाद तुरंत दोनों को अपस्ताल में भर्ती कराया गया ..जहाँ विजय की मौत हो गई ..जबकि वर्षीय ब्रह्म प्रकाश की हालात गंभीर है . वहीँ घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और तफ्तीश शुरू की .  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज , प्रत्यक्षदर्शी  मृतक के पिता सुभाष के बयान के आधार पर हमलावर भूपेन्द्र उर्फ़ मोगली , बीर सिंह और उनकी  पत्नियों पर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. जांचकर्ता रणधीर सिंह ने बताया कि अभी मामले की तफ्तीश की जा रही है और जाँच के बाद झगडे की असल वजह सामने आयेगी .