Home शिक्षा कोसली हलके के दो स्कूलों को मॉडल संस्कृति और 6 स्कूलों को...

कोसली हलके के दो स्कूलों को मॉडल संस्कृति और 6 स्कूलों को मॉडल स्कूल का दर्जा मिला -लक्ष्मण यादव

103
0

कोसली हलके के दो स्कूलों को मॉडल संस्कृति और 6 स्कूलों को मॉडल स्कूल का दर्जा मिला -लक्ष्मण यादव

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मेधावी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्मानित करने
कोसली पहुंचे प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के समक्ष कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कोसली विस क्षेत्र की शिक्षा संबंधी अनेकों मांगे रखी। जिन्हें शिक्षा मंत्री ने पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री मनोहरलाल व शिक्षा मंत्री के समक्ष रखी मांगों के आधार पर कोसली क्षेत्र के बोडियाकमालपुर एवं गुडिय़ानी स्कूल को मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल बनाया गया, वहीं गांव नेहरुगढ़, जाटूसाना, गुरावड़ा, कन्होरा, झोलरी व कोसली स्थित प्राइमरी स्कूलों को
मॉडल स्कूल का दर्जा दिया गया।
कोसली पहुंचे शिक्षा मंत्री के समक्ष कोसली विधायक श्री यादव ने कोसली के खंड डहीना में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्थापित कराने, भाकली में लॉ कॉलेज की घोषणा को अमलीजामा पहनाने, जाटूसाना में महाविद्यालय के  निर्माण की घोषणा को पूरा करने, राजकीय महाविद्यालय
जाटूसाना में भुगोल के सहायक प्रोफेसर समेत सभी स्थाई स्टॉफ की नियुक्ति करने, राजकीय महाविद्यालय नाहड़ में स्टॉफ की कमी को पूरा कर एमए व एमएससी की कक्षाएं आरंभ करने के साथ बीएड व लॉ कोर्स आरंभ करने, राजकीय महाविद्यालय कोसली में पोस्ट ग्रेजुएट व एमएससी की कक्षाएं आरंभ करने, राजकीय महाविद्यालय नाहड़ व कोसली के भवन का विस्तारीकरण कर नए भवन का निर्माण करने, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डहीना में
विज्ञान व वाणिज्य संकाय की कक्षाएं आरंभ करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
निमोठ में विज्ञान व वाणिज्य संकाय आरंभ करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंदोला में बायो फैकलटी दिए जाने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुडौली में लाइब्रेरी के लिए फर्नीचर व पुस्तकों की व्यवस्था किए जाने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाकली में एनसीसी प्रारंभ किए जाने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोडियाकमालपुर को तबादला नीति के तहत जोन 6 में शामिल किए जाने, इसी स्कूल में बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण कराने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुम्मा खेड़ा में विज्ञान संकाय जारी रखने व रसायन शास्त्र के प्रवक्ता की नियुक्ति करने, सीएम की घोषणा के बाद अपग्रेड किए गए सुम्मा खेड़ा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन का विस्तारीकरण कर नए
भवन का निर्माण करने, राजकीय हाई स्कूल उष्मापुर को अपग्रेड कर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तक किए जाने, राजकीय हाई स्कूल मंदोला को अपग्रेड कर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तक करने, राजकीय मिडिल स्कूल मसीत को अपग्रेड कर हाई स्कूल तक करने, राजकीय मिडिल स्कूल खेड़ी को अपग्रेड कर हाई स्कूल तथा राजकीय प्राइमरी स्कूल हांसावास को अपग्रेड कर मिडिल स्कूल तक किए जाने की मांग की है। इस पर शिक्षा मंत्री ने धीरे-धीरे क्षेत्र की सभी मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री  गुर्जर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाकली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहाादत नगर में तीन कमरों तथा राजकीय उच्च विद्यालय सुरहेली में पांच कमरों का लोकार्पण किया। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल पठानी में स्कूल परिसर में कक्षा तक जाने वाले रास्तों का भी उदघाटन किया।