रा. व. वि. माध्यमिक विद्यालय देहलावास-गुलाबपुरा में साईंस और गणित प्रमोशन विषय को लेकर विज्ञान एवं गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रमोशन प्रोग्राम में विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के विधार्थियों ने अपने 55 वर्किंग माडल के साथ बढचढ कर भाग लिया। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय कंवाली के सहायक प्रोफेसर भौतिकी डा. सुरेन्द्र यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने उपरांत बच्चों को संबोधित करते हुए डा. सुरेन्द्र यादव ने बच्चों के कार्य एवं उनकी मेहनत की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के बच्चों को विज्ञान विषय के प्रति जागरूक किया और विज्ञान विषय का जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला ।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विधार्थियों को मुख्य अतिथि अतिथि एवं प्रधानाचार्या द्वारा सम्मानित किया गया ।