अपहरण व फिरोती मांगने के मामले में रेवाड़ी पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश व आलू गैंग के गुर्गे प्रवीण उर्फ मियाँ को किया गिरफ्तार /
थाना शहर रेवाड़ी व सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने अपहरण व फिरोती मांगने के मामले में कार्यवाही करते हुए 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश व आलू गैंग के गुर्गे प्रवीण उर्फ मियाँ को गिरफ्तार किया है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता पंकज आहुजा ने 26 अक्टूबर 2019 को उसके भाई लोकेश उर्फ कालू का प्रवीण उर्फ मियां व उसके साथियों द्वारा अपहरण करके डेढ़ लाख रुपये फिरोती मांगने पर थाना शहर रेवाड़ी में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। जिस कारण अपराधी पर 5 हजार रूपए का इनाम घोषित करवाया हुआ है। आरोपी के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, लड़ाई झगडे के काफी अभियोग दर्ज हैं। उक्त मामले में थाना शहर रेवाड़ी व सीआईए धारूहेड़ा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी प्रवीण उर्फ मियां को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी व पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।