व्रक्ष ही जीवन का आधार है। इनके बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना करना भी बेमानी है। जीवन जीने के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्व ऑक्सिजन हमें केवल ओर केवल पेड़ो से ही मिलती है। पृथ्वी पर जितने भी जीव है उन सब के जीवन के लिए पेड़ो का होना अत्यंत आवश्यक है। उपरोक्त बातें गुज्जर समाज के जिला प्रधान चरण सिंह खटाणा ने गांव आसलवास में कैरी कंपनी द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कही। कैरी कंपनी के एच आर राजकुमार ने गांव आसलवास में पौधरोपण करवाया एवं बैठने के लिए 11 बेंच भी पंचायत को प्रदान की। इस अवसर पर डी एस पी बवाल राजेश चेची,कसौला थाना प्रभारी सर्वेष्ठा ढिल्लन,ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश कुमार,कैरी कंपनी के गिरीश छबलानी,पूर्व सरपंच रामपाल,रामफल महाशय,समाज सेवी राजबीर खटाणा,विष्णु पहलवान,टीटू,प्रकाश,करतार,रामजीलाल चौरसिया,सूरजभान चौरसिया,रामकुमार पंच, राजेन्द्र पंच,सुनील पंच, बुला राम ,रण सिंह थानेदार दिल्ली पुलिस समेत अनेको ग्रामीण एवम राजकीय विद्यालय आसलवास का स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही। सामाजिक दूरी एवम कोरोना वायरस से बचने के समुचित कदम उठाए गए।