पूर्व मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय कन्हैयालाल पोसवाल के 99 वें जन्मदिन के मौके पैड गुर्जर समाज द्वारा श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया । गुर्जर समाज रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष चरण सिंह खटाणा ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी कन्हैयालाल पोसवाल जी के दिखाए मार्ग पर चले ताकि इलाके और समाज हित में युवा पीढ़ी भी योगदान दें सकें ।
स्वर्गीय कन्हैयालाल पोसवाल वर्ष 1952 से 1962 तक रेवाड़ी नगर पालिका के चेयरमैन रहे । 1962 में गुडगांव, 1968 व 1972 में सोहना और 1977 में छछरौली से विधायक रहे । 1996 में उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया। उन्होंने अलग-अलग पदों पर रहकर समाज हित काफी काम किये है ।
आज बाईपास स्थित कन्हैयालाल पोसवाल चौक पर समाज के लोग एकत्रित हुए और उनके प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके उन्हें याद किया । समिति के संजोयक श् कृष्ण कुमार तोंगड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क वितरित किये। इस अवसर पर राजेश सरपंच आसलवास,कैलाश चंद,तेजराम दायमा, पन्नाराम, बहाल नम्बरदार, कप्तान दयाराम,अनंतराम,श्याम यादव,लीलाराम,ओमप्रकाश, प्रकाश रावत,रामौतार चेयरमैन,रामसिंह सरपंच,राजपाल सरपंच, हवासिंह पोसवाल,रामसिंह पोसवाल, शिब्बू पोसवाल, विजेंदर सिंह,विश्वदीप,विनोद प्रधान,त्रिलोक चंद एडवोकेट, मोनू तोंगड़,अजय तोंगड़ एडवोकेट, योगेश तोंगड़ एडवोकेट, अमन तोंगड़ एडवोकेट एवं मोनू राव उपस्थित रहे।