रेवाड़ी जिले में कोरोना की चैन दिन पर दिन लम्बी होती जा रही है . आज भी जिले में 26 नए पॉजिटिव केस सामने आये है जबकि 64 मरीज स्वस्थ हुए है .और दो मरीज की मौत हुई है . रेवाड़ी शहर और धारूहेड़ा में कोरोना की चैन ज्यादा लम्बी होती जा रही है . जो हेल्थ बुलेटिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किया जाता है उसमें शहर के अंदर ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आते है . हालांकि रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है . लेकिन चिंता की बात ये है की कोरोना की चैन टूट नहीं रही है .
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 39030 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3198 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2750 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 20 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 428 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 35343 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 489 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 428 एक्टिव केस हैं, इनमें 20 विभिन्न अस्पतालों में व 40 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 368 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
आज के मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 26 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 9 धारूहेड़ा, 8 रेवाड़ी शहर, दो रतनथल तथा एक-एक केस बास बिटौड़ी, जैतड़ावास, कमालपुर, खोल, कोसली, फिदेड़ी व लिसान से संबंधित हैं। जबकि बुधवार को जिले से संबंधित 64 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 25 रेवाड़ी शहर, 12 धारूहेड़ा, 6 खरखड़ा, चार मसानी, तीन कुंभावास, दो-दो भाड़ावास व बिहारीपुर तथा एक-एक बावल, बुड़ौली, करनावास, खेेड़ा आलमपुर, लिसाना, नांगलिया रणमौख, निगानियावास, गोगलगढ़, गुरावड़ा व उष्मापुर से संबंधित हैं।