Home शिक्षा आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर तक

आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर तक

83
0

आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर तक

रेवाड़ी, 20 सितंबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वर्ष 2020-21 के लिए
ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह जानकारी प्रधानाचार्या सुनील यादव  ने देते हुए बताया कि ऑनलाइन दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते दाखिला प्रक्रिया को पुरी तरह ऑनलाइन किया गया है।
दाखिला फार्म भरने के इच्छुक प्रार्थियों के पास अपनी निजी ई-मेल आईडी, मोबाईल नंबर एवं आधार नंबर होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय सभी ओरिजनल प्रमाण-पत्रों को स्कैन करके अपलोड करना होगा। आवेदनकर्ता इसके लिए विभागीय
वैबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आईटीआईहरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी आईटीआईहरियाणा एप से भी ले सकते हैं।
iti admission Haryana